देवघर, जून 6 -- देवघर कार्यालय संवाददाता उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा से गुरुवार को रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन जीतेश राजपाल की अगुवायी में कार्यकारिणी सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर औपचारिक मुकालात की। इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी सदस्यों ने रेड क्रॉस द्वारा किए जा रहे कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इसके अलावा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि जिले में रक्त की कमी को देखते हुए जिला, अनुमंडल व सभी दस प्रखंडों में तिथिवार तरीके से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करें। उपायुक्त ने ब्लड बैंक की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश रेड क्रॉस की टीम को दिया। आगे उपायुक्त ने रेड क्रॉस के सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बताये गये सुझाव व समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर प...