मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मतदान सामग्री वितरण के लिए बनाए गए तीन डिस्पैच सेंटरों एमआईटी, जिला स्कूल व आरडीएस कॉलेज और अहियापुर बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र का गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं एसएसपी सुशील कुमार ने संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी व्यवस्था सुव्यवस्थित, समयबद्ध एवं सुरक्षित ढंग से सुनिश्चित की जाए। दोनों अधिकारियों ने इन सभी केंद्रों पर पार्किंग, काउंटर व्यवस्था, पोलिंग पार्टी की ब्रीफिंग के लिए निर्धारित स्थल, बैरिकेडिंग और सामग्री वितरण काउंटरों का जायजा लिया। जिले में कुल 4186 मतदान केंद्र हैं। डिस्पैच सेंटर और मतगणना केंद्र पर प्रति विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से औसतन 20 काउंटर बनाये जा रहे हैं। एमआईटी डिस्पैच सेंटर : ...