अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- -जिरौली धूम सिंह चौकी के दरोगा ने दर्ज कराया मुकदमा अतरौली, संवाददाता। जिरौली धूम सिंह में रोड पर गांव के भूपेश शव रखकर जाम लगाने वाले 14 नामजद समेत 50 लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में जिरौली धूम चौकी सिंह के एसआई यतेश कुमार का कहना है कि वह पुलिस चौकी पर मौजूद थे। मय हमराही सिपाही प्रदीप कसाना के रामघाट रोड पर गांव जिरौली धूम सिंह स्थित उत्तम इण्टर कालेज के पास पहुंचा तो देखा कि तोताराम पुत्र खचेर सिंह, राजकुमार पुत्र रामफल, मनोज पुत्र लायक सिंह, छोटेलाल पुत्र विजयपाल ,मनोज पुत्र बुद्धसैन, तोताराम पुत्र साहब सिंह, बंटी पुत्र भूदेव, हुकम सिंह पुत्र साहब सिंह, रामबहादुर पुत्र करन सिंह, कलुआ पुत्र राजवीर, अजय पुत्र दीनपाल, राजू पुत्र नामालूम समस्त निवासीगण जिरौली ...