अलीगढ़, अगस्त 11 -- अलीगढ़। स्मार्ट मीटर से लाभ गिनाने गांव जिरौली डोर पहुंची बिजली विभाग की टीम से ग्रामीणों की नोकझोंक हुई। ग्रामीण स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए राजी नहीं हुए। टीम वापस लौट गई। इसी गांव के 129 लोगों ने शुक्रवार को स्मार्ट मीटर लाल डिग्गी कार्यालय पर जमा कराए थे। गांव के ही चेतन सिंह ने बताया कि अधिशासी अभियंता कैलाश चंद्र, एडीओ सारसौल और क्षेत्रीय जेई गांव पहुंचे थे। ग्रामीणों का कहना था जब पुराने डिजीटल मीटर लगे हैं, समय पर बिलों का भुगतान किया जा रहा है तो स्मार्ट मीटर क्यों लगवाएं। स्मार्ट मीटर को बिना सहमति प्रीपेड और टीओडी सिस्टम में बदलने और ज्यादा बिलिंग की समस्याएं गिनाईं। ग्रामीणों ने साफ कहा कि जबरन स्मार्ट मीटर गांव में नहीं लगाने देंगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...