पीलीभीत, अप्रैल 19 -- पुलिस की अभिरक्षा से भागने वाले बदमाश के खिलाफ जिरौनिया चौकी इंचार्ज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला दूसरे दिन शुक्रवार को भी सुर्खियों में बना रहा। कुंडल लूट की दो घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश जगननाथ ऊर्फ जग्गू, राहुल गंगवार और सुनार सौरभ वर्मा को लेकर कोर्ट जा रही थी। तभी रास्ते में जग्गू ने लघुशंका के बहाने पुलिस की गाड़ी को रुकवा लिया। पुलिस की गाड़ी रुकते ही जग्गू ने कस्बा चौकी इंचार्ज अजीत कुमार सिसोदिया की पिस्टल निकाल ली और पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकला। पुलिस ने जबावी फायरिंग करते हुए आरोपी के पैर में गोली मार दी। इससे वह गिर गया और पुलिस ने कुछ दूरी पर ही आरोपी को दबोच लिया। इस मामले में जिरौनिया चौकी इंचार्ज अमित कुमार की ओर से जग्गू के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इंस्पेक्टर प्र...