साहिबगंज, जुलाई 13 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो प्रखंड में जिरूल एसएच-18 पथ से करमाटांड़ तक कुल 12.706 किमी लम्बी सड़क बहुत जल्द बनेगी। झारखंड कैबिनेट से इसकी स्वीकृति मिल गयी है। गत दिनों मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में करमाटांड़(मोहनपुर-करमाटांड़ आरसीडी पथ पर) कुल लम्बाई 12.706 किमी. को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांरित करते हुए चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं पुर्ननिर्माण कार्य(भू-अर्जन, युटिलिटी शिफ्टिंग एवं वृक्षारोपन सहित एक सौ एक्कीस करोड़ चौहत्तर लाख उन्तीस हजार तीन सौ रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। मालूम हो कि इस सड़क के निर्माण की खबर सुनकर ग्रामीणों में खुशी की लहर है। यह सड़क बिल्कुल जर्जर हो गयी है। इस सड़क होकर कोलखा, पथरा मिशन, चसगांवा, लीलालांड़, डोमडी, चपलगोडा, चालधोवा, जेटके कुम्हारज...