वाराणसी, मई 10 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। डीएम सत्येंद्र कुमार शुक्रवार को बीएचयू परिसर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। चिकित्सा विज्ञान संस्थान में निर्माणाधीन राष्ट्रीय वृद्धावस्था केंद्र (जिरियाट्रिक सेंटर) की कार्यदायी संस्था एचएलएल इंफ्राटेक सर्विस लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर ने नाली और सड़क निर्माण के लिए निवेदिता ब्लॉक-एक को हटाने तथा पार्किंग के लिए एक हजार वर्ग मीटर जमीन की मांग की। डीएम ने विश्वविद्यालय प्रशासन और शासन स्तर से बातचीत कर इस समस्या को निस्तारित कराने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि भवन में ऐसे कांच लगाये जाए, जिससे प्राकृतिक प्रकाश अंदर आ सके और दिन में बिजली न जलानी पड़े। परिसर में बन रहे बारह सौ क्षमता वाले महिला छात्रावास के निर्माण गति से डीएम असंतुष्ट रहे। उन्होंने कहा कि मैन पॉवर बढ़ाकर तय समय...