बिहारशरीफ, अगस्त 7 -- जिराइनपर गांव में 181 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा 24 घंटे के अखंड हरिनाम संकीर्तन का हुआ शुभारंभ फोटो: अस्थावां जीरायन: अस्थावां के जिराइनपर गांव में सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा में शामिल महिलाएं। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड का जिराइनपर गांव बुधवार को हरे रामा, हरे कृष्णा के संकीर्तन से गूंज उठा। 24 घंटे के अखंड हरिनाम संकीर्तन के शुभारंभ के अवसर पर गांव की 181 महिलाओं ने पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। जिससे पूरा वातावरण भक्ति और श्रद्धा के रंग में सराबोर हो गया। सभी महिलाएं सिर पर कलश धारण कर झमटापर गांव स्थित चतुर्भुज मंदिर परिसर पहुंचीं। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में पवित्र जल भरा गया। इसके बाद यात्रा पुनः जिराइनपर गांव लौटी और पूरे गांव का भ्रमण करते हुए कलशों को शिव म...