एटा, अप्रैल 8 -- शहर से करीब सात किमी दूर एटा-सहावर मार्ग पर पड़ने वाली बेवर ब्रांच नहर जिरसमी पर नया पुल बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से पैसा स्वीकृत कर विभाग को भेज दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर दी गई। इस पुल पर काफी हादसे होते थे। कभी-कभी तो इसमें वाइक सवार सीधे नहर में जाकर गिर जाते थे। पुल निर्माण के बाद हादसों पर ब्रेक लग जाएगा। लोक निर्माण विभाग एटा के प्रांतीय खंड एक्सईएन ललित कुमार अग्रवाल ने बताया कि एटा-सहावर मार्ग स्थित जिरसमी नहर के पुल का निर्माण कराने के लिए शासन ने मंजूरी देने के साथ कुल 1.75 करोड़ बजट उपलब्ध करा दिया है। उन्होंने बताया कि कुल 30 मीटर लंबे और सात मीटर चौड़े इस नहर के पुल का निर्माण आने-जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग किया जाएगा। साथ ही पुल के तीव्र मोड को भी खत्म किया जाएगा। इससे पुल के कारण...