भागलपुर, फरवरी 22 -- नारायणपुर, संवाद सूत्र। सूरत के लाल भाई कंट्रेटर स्टेडियम में शनिवार और रविवार को होने वाले सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में अभिषेक शानू कमेंट्री करेंगे। अभिषेक ने बताया इस मैच का सीधा प्रसारण होगा। भ्रमरपुर के रहने वाले अभिषेक शानू लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। पहले अभिषेक ने एशिया कप समेत कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमेंट्री करते नजर आए हैं। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग भारत की गैर-पेशेवर पुरुष क्रिकेट लीग है। इसमें भारतीय सिनेमा के विभिन्न क्षेत्रों के आठ बड़े अभिनेताओं द्वारा चुनी गयी आठ टीमें भाग लेती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...