नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- जियो के प्रीपेड प्लान दूसरी कंपनियों के प्लान्स को कड़ी टक्कर देते हैं, लेकिन वैलिडिटी के मामले में वोडाफोन- आइडिया (Vi) का एक प्लान जियो से बेहतर माना जा सकता है। हम बात कर रहे हैं, वोडाफोन-आइडिया के 1749 रुपये वाला प्लान की। यह जियो के 1799 रुपये वाला प्लान से 50 रुपये सस्ता है। यह प्लान 180 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, जियो का प्लान 84 दिन चलता है। यानी वोडा के प्लान में आपको 96 दिन की ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी। वैलिडिटी के मामले में वोडा आगे हैं, लेकिन प्लान में ऑफर किए जा रहे अडिशनल बेनिफिट्स में जियो का दबदबा है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।वोडाफोन-आइडिया का 1749 रुपये वाला प्लान वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान 180 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन...