नई दिल्ली, जून 29 -- जियो और एयरटेल के बीच कड़ी टक्कर चलती है। दोनों कंपनियां अपने यूजरबेस को बढ़ाने के लिए एक से बढ़ कर प्लान ऑफर कर रही हैं। आमतौर पर जियो को कम कीमत में बेस्ट बेनिफिट देने के लिए जाना जाता है, लेकिन कुछ प्लान्स के साथ एयरटेल जियो को कड़ी टक्कर देता है। एयरटेल का 1399 रुपये की कीमत वाला प्लान इन्हीं में से एक है। इस पोस्टपेड प्लान की टक्कर जियो के 1549 रुपये वाले प्लान से है। जियो से 150 रुपये सस्ते प्लान में एयरटेल अपने यूजर्स को नेटफ्लिक्स का ऐक्सेस दे रहा है। साथ ही इसमें कंपनी तीन ऐड-ऑन सिम भी ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इन दोनों प्लान के बारे में।एयरटेल का 1399 रुपये वाला प्लान एयरटेल का यह प्लान एक रेग्युलर और तीन फ्री ऐड-ऑन फैमिली सिम के साथ आता है। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 240जीबी ड...