नई दिल्ली, जनवरी 14 -- जियो और एयरटेल अपने यूजर्स को बेस्ट प्लान्स की लंबी रेंज ऑफर कर रहे हैं। इन दोनों के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन भी चलता है। आमतौर पर जियो को किफायती दाम में ज्यादा बेनिफिट ऑफर करने के लिए जाना जाता है, लेकिन कुछ प्लान्स के साथ एयरटेल जियो को कड़ी टक्कर देता है। एयरटेल का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान इन्हीं में से एक है। यह जियो के 198 रुपये वाले प्लान से केवल 1 रुपये महंगा है, लेकिन इस 1 रुपये में यह जियो से दोगुनी वैलिडिटी ऑफर करता है। साथ ही एयरटेल का प्लान 17 हजार रुपये के Perplexity Pro AI के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। जियो की बात करें, तो यह वैलिडिटी में भले ही एयरटेल से पीछे है, लेकिन इनमें डेटा ज्यादा ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं, इन कंपनियों के इन प्लान्स के बारे में। यह भी पढ़ें- लॉन्च प्राइस से Rs.9099 सस्त...