नई दिल्ली, फरवरी 18 -- टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से बीते दिनों नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar पेश किया गया है। अब JioCinema और Disney+ Hotstar दोनों को एकसाथ मिलाकर यह सिंगल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है और दोनों का कंटेंट अब इसपर देखा जा सकेगा। अगर आपको इसका सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री में चाहिए तो एक Jio प्लान इसका फायदा ऑफर करता है। रिलायंस जियो की ओर से एक ऐसा प्लान ऑफर किया जा रहा है और जिसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट भी मिल रहा है और रोज SMS भी भेजे जा सकते हैं। अगर आपको नई OTT सेवा का मजा लेना है तो उसके लिए अलग से खर्च करने के बजाय इस प्लान से रीचार्ज करना चाहिए। यह भी पढ़ें- अब Smart TV में चलेगा Jio का जादू, लॉन्च हुआ JioTeleOS ऑपरेटिंग सिस्टमफ्री JioHotsta...