नई दिल्ली, मई 6 -- रिलायंस जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने अनलिमिटेड ऑफर की वैलिडिटी को 25 मई 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है। पहले इसे 17 से 31 मार्च 2025 तक के लिए ऑफर किया जाने वाला था, लेकिन बाद में इसे 15 अप्रैल 2025 और फिर 30 अप्रैल 2025 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया था। आईपीएल का फाइनल 25 मई को होना है और माना जा रहा है कि इसीलिए कंपनी ने इस अनलिमिटेड ऑफर को 25 मई तक का एक्सटेंशन दिया है। जियो का अनलिमिटेड ऑफर उन 299 रुपये और इससे ऊपर के प्रीपेड प्लान्स के लिए है। ध्याव रहे कि इस ऑफर का फायदा उन प्लान्स में ही मिलेगा, जिनमें हर दिन 1.5जीबी या इससे ज्यादा डेली डेटा मिलता हो। फिलहाल आइए जान लेते हैं इस ऑफर के साथ आने वाले जियो के कुछ बेस्ट प्लान्स के बारे में।जियो का 299 रुपये वाला प्ला...