किशनगंज, सितम्बर 23 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता बहादुरगंज स्थित रिलायंस फेंचाइजी से जुड़े जियो मार्ट डिजिटल स्टोर का रविवार की देर रात अज्ञात चोर द्वारा शटर एवं शीशा डोर काटकर लाखों रुपए के मोबाइल से जुड़ी घटना को अंजाम दिया गया। जियो मार्ट डिजिटल स्टोर के संचालक शकील अहमद ने बताया कि रविवार की देर रात स्टोर में लगा पांच शटर में से एक शटर को काटकर अज्ञात चोर द्वारा स्टोर के अंदर दाखिल होकर शो-केस एवं रैक में रखा महंगा ब्रांड से जुड़े दर्जनों एंड्राइड मोबाइल चोरी कर दस लाख रुपए से अधिक का नुक़सान पहुंचाया है। पीड़ित स्टोर संचालक शकील अहमद को सुबह नौ बजे स्टोर में चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस थाना को तत्काल चोरी की घटना की सूचना देने पर पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पीड़ित स्टोर संचालक शकील अहमद द्व...