नई दिल्ली, अगस्त 5 -- रिलायंस की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ग्लोबल इन्वेस्टमेंट दिग्गज ब्लैकरॉक की जॉइंट वेंचर जियो-ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट ने आज पहली बार 5 नए इंडेक्स फंड्स लॉन्च किए हैं। यह "न्यू फंड ऑफर" (NFO) के तहत 5 से 12 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा। कंपनी ने यह जानकारी एक प्रेस रीलीज के जरिए दी है।क्यों है ये खास? हर तरह के निवेशकों के लिए: शुरुआती हों या अनुभवी, सभी को भारतीय बाजारों में निवेश का आसान रास्ता मिलेगा। कम लागत, ज्यादा पारदर्शिता: इंडेक्स फंड्स शेयर बाजार के सूचकांकों (जैसे Nifty) की नकल करते हैं, इसलिए इनका खर्च कम और निवेश विश्वसनीय होता है। पूरी तरह डिजिटल: इन फंड्स में जियोफाइनेंस ऐप और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स (जैसे ग्रो, कुवेर) के जरिए निवेश किया जा सकता है।ये हैं 5 नए फंड्स जियो-ब्लैकरॉक NIFTY 50 इंडेक्स फंड: भार...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.