नई दिल्ली, जून 27 -- अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल के शेयर आज सुबह बीएसई पर लगभग 5% उछल गए। ऐसा इसलिए हुआ , क्योंकि बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग को स्टॉकब्रोकर और शेयर बाजार के सदस्य (क्लियरिंग मेंबर) के तौर पर काम करने की मंजूरी दे दी है। आज शुक्रवार, 27 जून को जियो फाइनेंशियल का शेयर भाव पिछले बंद भाव Rs.312.40 के मुकाबले Rs.313.85 पर खुला। फिर यह 4.5% चढ़कर दिन के सबसे ऊंचे स्तर Rs.326.55 तक पहुंच गया। सुबह करीब 11:05 बजे तक यह शेयर 4.35% की बढ़त के साथ Rs.326 पर कारोबार कर रहा था। यह इस शेयर की लगातार चौथी बढ़त वाला दिन होने वाला था।सेबी ने दी मंजूरी जियो फाइनेंशियल ने 27 जून को बाजार को बताया कि सेबी ने 25 जून, 2025 को जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड को स्टॉकब्रोकर/क्लियरिंग मेंबर के रूप में काम करने क...