नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- जियो-ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने अपना पहला एक्टिव इक्विटी ऑफरिंग एक फ्लेक्सी-कैप फंड लॉन्च किया है। जियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड की सदस्यता (निवेश) अब शुरू हो गई है और यह 7 अक्टूबर तक खुलेगा। आवंटन की तारीख के पांच कारोबारी दिनों के भीतर यह फंड लगातार बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुलेगा।फंड की मुख्य बातें यह एक ओपन-एंडेड डायनामिक इक्विटी स्कीम है, जो लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करेगी। इसका निवेश लक्ष्य विभिन्न कंपनियों के शेयरों में निवेश करके लंबी अवधि में पूंजी की वृद्धि करना है। यह फंड सिर्फ डायरेक्ट प्लान में ग्रोथ ऑप्शन के साथ आएगा। इस फंड पर कोई एग्जिट लोड (निकासी शुल्क) नहीं है।कितना निवेश कर सकते हैं? एकमुश्त निवेश: न्यूनतम राशि 500 रुपये है और इसके बाद 1 रुपये के गुणकों में निवेश ...