सिमडेगा, अगस्त 30 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला ग्रामीण विकास शाखा सभागार में जियो फेंसिंग एवं ई केवाईसी से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता रोहित साहू एवं ग्राम रोजगार सेवक बिक्की पासी ने संयुक्त रूप से किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि जियो फेंसिंग एक अत्याधुनिक तकनीक है। जिसके माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति सिर्फ उसी कार्य स्थल पर दर्ज होगी, जहाँ योजना संचालित है। योजना क्षेत्र के चारों ओर एक वर्चुअल सीमा तय की जाएगी। यदि कोई मजदूर एनएमएमएस ऐप से उपस्थिति दर्ज करते समय इस सीमा से बाहर पाया जाता है तो उसकी उपस्थिति स्वतः अमान्य मानी जाएगी। इससे न केवल फर्जी उपस्थिति पर रोक लगेगी। बल्कि मजदूरों के समय पर भुगतान और कार्य की बेहतर...