नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Stocks to Watch:आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की नजर 10 स्टॉक्स पर रहेगी। जियो फाइनेंशियल, एक्सिस बैंक, विप्रो, इंडियन होटल्स, LTIMindtree के जहां आज पहली तिमाही के नतीजे आने वाले हैं वहीं, विभिन्न कारणों से मारुति सुजुकी इंडिया से लेकर रिलायंस पावर तक के शेयर खबरों में हैं। ऐसे में आपकी इन शेयरों से नजर हटी कि समझो दुर्घटना घटी।1. तिमाही नतीजे देने वाले स्टॉक्स जियो फाइनेंशियल: आज Q1 रिजल्ट्स और एनालिस्ट्स प्रेजेंटेशन ( करीब शाम 7:30 बजे) आने वाले हैं। पिछली तिमाही में प्रॉफिट 2% बढ़कर Rs.316 करोड़ हुआ था। शेयर पिछले 1 साल में 7% गिरे, लेकिन इस साल 5% चढ़े हैं। एक्सिस बैंक: बैंकिंग सेक्टर में पहले Q1 नतीजे आज। ब्रोकरेज्स के मुताबिक, प्रॉफिट फ्लैट रह सकता है, लोन ग्रोथ सुस्त और NIM सिकुड़ने का अनुमान। विप्रो, इंड...