नई दिल्ली, जुलाई 30 -- नई दिल्ली। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के निदेशक मंडल ने बुधवार को प्रवर्तक समूह के सदस्यों को परिवर्तनीय वारंट जारी कर 15,825 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी। अंबानी परिवार और समूह की विभिन्न होल्डिंग इकाइयों सहित जियो फाइनेंशियल के प्रवर्तकों के पास कंपनी में कुल 47.12 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी तरजीही निर्गम के बाद बढ़कर 54.19 प्रतिशत हो जाएगी। निदेशक मंडल ने बुधवार को अपनी बैठक में 316.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से 50 करोड़ वारंट जारी कर पूंजी जुटाने को मंजूरी दी। कंपनी ने कहा कि प्रत्येक वारंट 10 रुपये अंकित मूल्य के कंपनी के एक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर में परिवर्तित हो सकता है। इससे दोनों प्रर्वतक इकाइयों को निजी नियोजन के आधार पर तरजीही निर्गम के माध्यम से कुल 15,825 करोड़ रुप...