नई दिल्ली, अगस्त 28 -- Jio Financial AGM: मुकेश अंबानी की कंपनी- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) के ऑनलाइन सालाना आम बैठक यानी एजीएम में कई बड़े ऐलान हुए। इनमें से एक बड़ा ऐलान डिविडेंड का था। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 0.50 रुपये डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इसके अलावा प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर प्रमोटर्स को 15,825 करोड़ रुपये के प्रेफरेंशियल इश्यू को भी मंजूरी दी जोकि शेयरधारकों की स्वीकृति के अधीन होगा।क्या कहा कंपनी के अधिकारी ने कंपनी के चेयरमैन केवी. कामथ ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था लगभग 6.5-7% दर से बढ़ रही है। युवा आबादी, बढ़ती आय, नीति-आधारित सुधार, मजबूत इंफ्रा और बड़े पैमाने पर रोजमर्रा के कामकाज डिजिटली करना इसकी बढ़ी व...