नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- नई दिल्ली। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. की अनुषंगी कंपनी जियो पेमेंट्स बैंक ने सोमवार को 'सेविंग्स प्रो' योजना पेश की। इससे ग्राहक अपने बैंक खाते में निष्क्रिय पड़ी अधिशेष राशि से 6.5 प्रतिशत तक का ब्याज अर्जित कर सकेंगे। कुछ ही क्लिक के साथ, कोई भी जियो पेमेंट्स बैंक खाताधारक 'सेविंग्स प्रो' खाते में 'अपग्रेड' कर सकता है। ग्राहकों को अपनी पसंद की एक सीमा निर्धारित करनी होगी। यह शुरुआती चरण के दौरान 5,000 रुपये से शुरू होगी और उनके खाते में इस सीमा से अधिक की कोई भी अधिशेष राशि स्वत: चुनिंदा ओवरनाइट यानी बहुत कम अवधि के लिए म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश कर दी जाएगी, जिनमें जोखिम कम होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...