गोंडा, जुलाई 19 -- गोंडा, संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने निर्देश जारी किया है कि अभियान चला कर 25 जुलाई तक कृषि कार्मिकों के माध्यम से सहायक विकास अधिकारी कृषि अपने-अपने ब्लॉकों के उर्वरक और बीज की दुकानों पर जाकर प्रधानमंत्री गति शक्ति पोर्टल पर जियो टैग हर हालत में कराकर इसकी सूचना से कार्यालय को अवगत कराए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले निष्क्रिय विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी ने यह भी निर्देशित किया है कि ब्लाक अंतर्गत स्थित बीज विक्रेता, एग्री जंक्शन, एफपीओ, फार्म मशीनरी बैंक का शत प्रतिशत फीडिंग प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित किया जाए, जो भी लाइसेंस धारी फर्म निष्क्रिय हो अथवा व्यवसाय नहीं किया जा रहा हो। उन्हें पोर्टल से डिलीट करने की आख्या उपलब्ध कराएं। जिससे आगे की कार्रवाई की...