आजमगढ़, जुलाई 5 -- आजमगढ़, संवाददाता।एक पेड़ मां के नाम 2.0 के अंतर्गत 9 जुलाई को एक ही दिन में पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधारोपण का नया लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पौधरोपण को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में उन्होंने पूर्व निर्धारित लक्ष्य में 2 लाख और जोड़ते हुए पौधारोपण के संबंध में आवश्यक तैयारी करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जो नया लक्ष्य मिला है, उसके सापेक्ष पौधारोपण हेतु निर्धारित समय में गड्ढे खुदवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पौधरोपण के साइटो के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी से जियो टैगिंग के लिए जीपीएस कैमरा फोन में डाउनलोड कराना सुनिश्चित करें। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग अधिका...