लखनऊ, मई 17 -- जियो टैगिंग के बिना किसी भी वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाएगा। लखनऊ के आरटीओ संजय सिंह ने सभी एआरटीओ व आरआई को पत्र लिखकर चेताया है कि यदि कोई अधिकारी बिना जियो टैगिंग ऐसा करता है तो इसे आपराधिक कृत्य मानते हुए उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत एक पत्र भी उन्होंने जारी किया है। मोहनलालगंज में गुरुवार की सुबह आग का गोला बनी बस संख्या यूपी 17 एटी 6372 को फिटनेस जारी करने में बरती गई लापरवाही सामने आने के बाद ही यह कदम उठाया गया है। हादसे का शिकार बनी बस का फिटनेस गोरखपुर में किया गया था, जबकि उस समय बस वहां पर मौजूद नहीं थी। संबंधित आरआई ने बस की फोटो के आधार पर फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया था। इस लापरवाही पर फिटनेस जांच प्रभारी आरआई को निलंबित कर दिया गया है। ऐसी लापरवाही यहां भी न हो, इसलिए आरटीओ...