उन्नाव, दिसम्बर 4 -- उन्नाव। फर्जी दस्तावेजों व बंद हो चुके मेडिकल स्टोरों के जरिए करोड़ों रुपये की कोडिन खपाने का मामला समाने आने के बाद अब लाइसेंस के नवीनीकरण और नवीन अनुज्ञापन के लिए जियो टैग्ड फोटो को अनिवार्य कर दिया गया है। गुरुवार को औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक वाजपेई के साथ बैठक कर विक्रेताओं को इस बारे में जानकारी दी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने औषधि लाइसेंस के नवीनीकरण और नवीन अनुज्ञापन के लिए जियो टैग्ड फोटो अनिवार्य रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक वाजपेई ने बताया कि इस संबंध में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने पत्र जारी किया है। जिसके मुताबिक अब बिना जियो टैगिंग वाले प्रिंटआउट या फोटो स्वीकार नहीं किए जाएंगे। फ...