सिमडेगा, नवम्बर 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जियो टावर वर्कशॉप के बिजली ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करते दो चोर को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। एसडीपीओ बैजु उरांव ने प्रेसवार्ता में बताया कि रविवार की देर रात को फरसाबेड़ा स्थित जियो मोबाइल टावर के वर्कशॉप में दो लड़के बिजली ट्रांसफार्मर से कॉपर कॉइल की चोरी कर रहे है। जिसे वर्कशॉप के कर्मियों ने रंगेहाथ पकड़कर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों आरोपियो को हिरासत में लेकर पुछताछ की। पूछताछ के क्रम में आरोपियों की पहचान मुजाहिद मुहल्ला निवासी इरशाद आलम और चटटान मुहल्ला निवासी नसीम खान के रुप में की गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई कॉपर कॉयल भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियो को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...