नई दिल्ली, जून 30 -- Jio finance share price: जियो फाइनेंशियल के शेयर की कीमतों में आज भी तेजी दर्ज की जा रही है। यह लगातार पांचवें दिन शेयर ऊपर चढ़ा है और इन 5 दिनों में इसने 13% की बढ़त दर्ज की है। यह उछाल कंपनी के अलग-अलग बिजनेस को लगातार मिल रही मंजूरियों की वजह से आया है, जिससे जियो फाइनेंशियल अब निवेशकों को पूरी तरह का निवेश प्लेटफॉर्म दे पाएगा। जियो फाइनेंशियल का शेयर आज एनएसई पर 326.90 रुपये पर खुला, जो पिछले दिन के बंद भाव 323.45 रुपये से ऊपर था। इस शेयर ने आगे चढ़कर दिन का सबसे ऊंचा स्तर 331.90 रुपये छुआ, यानी दिन के कारोबार में 2.6% की बढ़त देखी गई। सवा 11 बजे के करीब 1.39 पर्सेंट ऊपर 327.90 रुपये पर था। जून महीने में जियो फाइनेंशियल के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है और महीने में 14% की बढ़त हुई है। यह हालिया तेजी मई में 10%...