नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- जियो और एयरटेल के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन चलता है। दोनों कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए प्लान्स में एक से बढ़ कर एक बेनिफिट दे रही है। जियो को किफायती दाम में बेस्ट बेनिफिट देने के लिए जाना जाता है, लेकिन इस मामले में एयरटेल भी पीछे नहीं है। आज हम आपको इन दोनों कंपनियों के 449 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं। इस प्लान में एयरटेल हर दिन जियो से 1जीबी ज्यादा डेटा ऑफर करता है। साथ ही यह प्लान 17 हजार रुपये की कीमत वाले Perplexity Pro AI के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। जियो का प्लान भी यूजर्स को 9th ऐनिवर्सरी सेलिब्रेशन ऑफर में कुछ कमाल के बेनिफिट दे रहा, जो एयरटेल में नहीं मिलते। आइए डीटेल में जानते हैं इन दोनों कंपनियों के प्लान के बारे में।एयरटेल का 449 रुपये वाला प्लान एयरटेल का यह प्लान 28 दि...