नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- Reliance Jio ने अपने सभी यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। रिलायंस जियो ने शनिवार को अपने सभी यूजर्स को 18 महीने के लिए Free Google AI Pro सब्सक्रिप्शन देना शुरू कर दिया। जियो ने पिछले हफ्ते गूगल के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की थी, जिसके तहत दोनों कंपनियों ने यूजर्स को डेढ़ साल के लिए जेमिनी प्रो प्लान का मुफ्त एक्सेस देने का वादा किया था। हालांकि, शुरुआत में यह ऑफर केवल 18 से 25 साल के यूजर्स के लिए था। गैजेट्स360 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अब जियो ने इस ऑफर को हर उम्र के यूजर्स के लिए लाइव कर दिया है। बता दें कि 18 महीने के लिए Google AI Pro सब्सक्रिप्शन की कीमत 35,100 रुपये है, जो इस समय जियो यूजर्स को एकदम मुफ्त मिल रहा है। कैसे करें क्लेम, चलिए बताते हैं...फ्री Google AI Pro सब्सक्रिप्शन को कैसे क्लेम करें ...