नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Reliance AGM 2025: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टेलीकॉम कंपनी जियो के आईपीओ का ऐलान किया है। अंबानी ने बताया कि साल 2026 की पहली छमाही में आईपीओ लॉन्च किया जाएगा। इसी के साथ उन निवेशकों का इंतजार खत्म हो गया है जो मुकेश अंबानी की कंपनी में दांव लगाने की तैयारी कर रहे थे। बता दें कि साल 2019 के रिलायंस एजीएम में पहली बार मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो आईपीओ के संकेत दिए थे। इसके 5 साल बाद अब आईपीओ लॉन्चिंग का ऐलान किया गया है।जियो आईपीओ की डिटेल मुकेश अंबानी ने आईपीओ को लेकर विस्तार से जानकारी नहीं दी है लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया कि साल 2026 की पहली छमाही में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि आईपीओ अगले साल जून तक लॉन्च होगा। इसके जरिए कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होगी। इस दौरान मुकेश अंबानी ने कहा- मुझे य...