देहरादून, मई 26 -- 'जियो एयर फाइबर ने उत्तराखंड में अपनी मजबूत पकड़ बनाने का दावा किया है। ट्राई की ओर से जारी नवीनतम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि मार्च महीने में उत्तराखंड और यूपी वेस्ट सर्किल में 'जियो एयर फाइबर के 3.54 लाख ग्राहक हो गए थे। 'जियो एयर फाइबर एक 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सर्विस है। ट्राई के मुताबिक सर्किल में फिक्सड वायरलेस एक्सेस सर्विस के कुल 3.98 लाख ग्राहक हैं, जिसमें 88 फीसदी रिलायंस से जुड़े हैं। रिलायंस जियो के मुताबिक कंपनी ऐसे दुर्गम इलाके, पहाड़ी क्षेत्र तथा ऐसे परिसर जहां ऑप्टिकल-फाइबर के जरिए 5जी सर्विस पहुंचाना एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है, 'जियो एयर फाइबर सर्विस से कनेक्टिविटी उपलब्ध करवा रहा है। इसमें उत्तराखंड के कौसानी, कैंची धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री धाम, जानकी चट्टी, त्यूणी, गैरसैण, लोहाजंग, ग...