नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- नई दिल्ली। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने और जर्मनी की आलियांज ने भारत में पुनर्बीमा व्यवसाय के लिए आलियांज जियो रीइंश्योरेंस लिमिटेड नाम से एक संयुक्त उद्यम कंपनी का गठन किया है। जेएफएसएल ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी एजेआरएल में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 25,000 इक्विटी शेयरों की प्रारंभिक सदस्यता के लिए 2.50 लाख रुपये का निवेश करेगी। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से आठ सितंबर, 2025 को ईमेल से निगमन प्रमाणपत्र मिला। दोनों कंपनियों ने 18 जुलाई को 50:50 अनुपात वाले घरेलू पुनर्बीमा संयुक्त उद्यम के गठन के लिए एक पक्का समझौता किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...