नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल अपने ज्वाइंट वेंचर के साथ अपना पहला एक्टिव इक्विटी प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने बताया कि 'जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सीकैप फंड' उसका पहला एक्टिव इक्विटी फंड है जबकि इस वित्त वर्ष में तीन-चार अन्य सक्रिय इक्विटी फंड भी जारी किए जा सकते हैं। यह 23 सितंबर को पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसे कंपनी के 'सिस्टमेटिक एक्टिव इक्विटी' (एसएई) प्लेटफॉर्म पर जारी किए जाने की योजना है। वहीं, कंपनी के ईटीएफ समेत अन्य निवेश उत्पाद बाद में पेश किए जाएंगे।क्या कहा कंपनी के अधिकारी ने? जियोब्लैकरॉक एएमसी के मुख्य निवेश अधिकारी ऋषि कोहली ने कहा कि पहला फंड एसएई मंच पर आधारित होगा जो ब्लैकरॉक का वैश्विक स्तर पर आजमाया हुआ स्ट्रक्चर है। इसमें 95 प्रतिशत निवेश प्रक...