नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी को म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट, जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड और ब्लैकरॉक कंपनी का 50:50 का सयुंक्त उद्यम है। जेएफएसएल ने बयान में कहा, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने 26 मई, 2025 के पत्र के जरिये 'जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड' को पंजीकरण प्रमाणपत्र प्रदान किया है। जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड के लिए संपत्ति प्रबंधन कंपनी के रूप में कार्य करने की मंजूरी मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...