नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- कोलकाता। जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल अपना पहला सक्रिय इक्विटी उत्पाद 23 सितंबर को पेश करेगी। इसे कंपनी के सिस्टमेटिक एक्टिव इक्विटी मंच पर जारी किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सीकैप फंड उसका पहला एक्टिव इक्विटी फंड है जबकि इस वित्त वर्ष में तीन-चार अन्य सक्रिय इक्विटी फंड भी जारी किए जा सकते हैं। कंपनी के ईटीएफ समेत अन्य निवेश उत्पाद बाद में पेश किए जाएंगे। रिलायंस की वित्तीय कंपनी जियो फाइनेंशियल्स और दुनिया की सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधन कंपनी ब्लैकरॉक के बीच गठजोड़ से बनी जियोब्लैकरॉक को मई में लाइसेंस मिला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...