नई दिल्ली, अगस्त 5 -- नई दिल्ली। जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने नई कोष पेशकश (एनएफओ) के माध्यम से पांच इंडेक्स फंड के अपने पहले समूह को पेश करने की मंगलवार को घोषणा की। एनएफओ पांच अगस्त 2025 को शुरू होगा और 12 अगस्त 2025 को संपन्न होगा। इन पांच इंडेक्स फंड में निफ्टी 50 इंडेक्स फंड, निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड और निफ्टी 8-13 वर्षीय जी-सेक इंडेक्स फंड शामिल हैं। ये फंड पहली बार निवेश करने वाले उन निवेशकों के लिए सरल, किफायती निवेश समाधान प्रदान करते हैं जो एक संतुलित खंड बनाना चाहते हैं। साथ ही अनुभवी निवेशक को अपने मौजूदा खंड को बढ़ाने का मौका देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...