नई दिल्ली, फरवरी 18 -- JioHotstar सब्सक्रिप्शन वाले किफायती प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो वोडाफोन-आइडिया (Vi) के पास आपके लिए तगड़े ऑप्शन हैं। सबसे खास बात है कि वोडा के प्लान जियो और एयरटेल के मुकाबले बेहद सस्ते हैं। वोडा अपने यूजर्स को 500 रुपये से कम में जियो हॉटस्टार के ऐक्सेस वाले धांसू प्लान ऑफर कर रहा है। कंपनी के पोर्टफोलियो में जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वाला सबसे सस्ता प्लान 151 रुपये का है। जियो की बात करें, तो कंपनी जियो हॉटस्टार ऐक्सेस वाला केवल एक प्लान ही ऑफर कर रही है, जिसकी कीमत 949 रुपये है। वहीं, एयरटेल का जियो हॉटस्टार वाला सबसे सस्ता प्लान 398 रुपये का है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।वोडा के जियो हॉटस्टार वाले सस्ते प्लान वोडाफोन-आइडिया का जियो हॉटस्टार वाला सबसे सस्ता प्लान 151 रुपये का है। यह...