कानपुर, दिसम्बर 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। 28वीं दुबई इनविटेशनल शार्ट कोर्स तैराकी चैंपियनशिप में एलेन हाउस पब्लिक स्कूल झांसी की छात्रा जिया यादव ने एक स्वर्ण और और दो कांस्य पदक जीते। 10वीं की छात्रा जिया ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में एक घंटा 5 मिनट 21 सेकंड में पूरा कर स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह, दो घंटा 22 मिनट 35 सेकंड में पूरा कर 200 मीटर बैकस्ट्रोक में कांस्य पदक जीता। महज 30 सेकेंड में 50 मीटर बैकस्ट्रोक पूरा कर कांस्य पदक जीता। जिया इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इस उपलब्धि पर सुपर हाउस एजुकेशन फाउंडेशन के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मुख्तारुल अमीन और एलेन हाउस की डायरेक्टर नौशीन शादाब ने बधाई दी। विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार डोगरा एवं हेड मिस्ट्रेस मनीषा एंड्रियास ने जिया ...