मुजफ्फर नगर, मई 7 -- जानसठ। दिल्ली में मंगलवार को आयोजित आठवें नेशनल स्कूल गेम्स, 2024-2025, गवर्नमेंट ऑफ एनजीटी दिल्ली द्वारा आयोजित स्पोर्ट कॉम्पलेक्स ईस्ट विनोद नगर में अंडर-19 गर्ल्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल में गांव ढ़ासरी की खिलाड़ी जिया गुर्जर ने सिल्वर मेडल जीता। स्वर्ण पदक हरियाणा के सीबीएसई स्कूल की खिलाड़ी मानसी को मिला। मानसी 3-2 के मामूली स्कोर से प्रतियोगिता जीती। इससे पहले जिया गुर्जर ने दिल्ली की हर्षिता को आरएससी 5-0 से जीता, दूसरे राउन्ड में झारखंड की नीता रोज को आरएससी 5-0 के स्कोर से हराया। तीसरे राउन्ड में राजस्थान को मुस्कान बिश्नोई को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में मेघालय की दसी पाया लिंग्दोह को भी 5-0 के अंतर से हराकर फाइनल मुकाबले में पहुंची थीं। इस तरह से जिया गुर्जर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। मुजफ्फरनगर के प्रभा...