रांची, नवम्बर 6 -- खूंटी, संवाददाता। सदर प्रखंड के जियारप्पा गांव में देवठान जतरा का आयोजन बड़े उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक भगत उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके बाद गांव की विभिन्न मंडलियों द्वारा खोड़ा नृत्य और लोकगीत प्रस्तुत किए गए, जिसने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। मौके पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में स्थानीय युवतियों ने झारखंडी संस्कृति की झलक पेश की, वहीं फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया गया जिसने दर्शकों में रोमांच भर दिया। मौके पर मुख्य अतिथि अशोक भगत ने कहा कि हमारी पहचान हमारी संस्कृति और परंपरा से है। जब तक हम अपनी लोक रीति-रिवाज और सामूहिक परंपराओं को जीवित रखेंगे, तब तक हमारी सामाजिक एकता बनी रहेगी। आधुनिकता के साथ-साथ हमें अपनी जड़...