किशनगंज, नवम्बर 26 -- पौआखाली। एक संवाददाता जियापोखर थाना पुलिस ने सोमवार की शाम गृहभेदन के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस कार्रवाई को कांड संख्या 36/25, दिनांक 23/11/25, धारा 331(4)/305 इठर के तहत दर्ज मामले के आधार पर अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नाहिद (20 वर्ष), इफ्तेखार (25 वर्ष), वकील (30 वर्ष) और नौशाद (22 वर्ष) के रूप में की गई है। ये सभी किशनगंज जिले के ठाकुरगंज के विभिन्न गांवों के निवासी बताए जा रहे हैं। गिरफ्तारी अभियान के दौरान पुलिस ने चोरी किए गए सामान की बड़ी मात्रा बरामद की। जब्त सामान में चांदी की दो सिकड़ी, चांदी के दो बल्ला, एक सूटकेस, ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का रॉड, तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल शामिल है। पुलिस के अनुसार, बरामद म...