आदित्यपुर, फरवरी 19 -- आदित्यपुर। औद्योगिक औद्योगिक क्षेत्र ब्राईटेक इंजीनियरिंग कंपनी में पार्टनर बनाकर 17 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर आदित्यपुर-2,बाबा आश्रम निवासी पशुपति सिंह ने एसडीओ कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया कि प्रदीप विजय श्रीवास्तव,रजनीश झा और मिथिलेश सिंह ने उन्हें कंपनी में पार्टनर बनाने की बात कह 17 लाख रुपये लिए। पैसे देने के बाद पता चला कि कंपनी को आयडा द्वारा प्लॉट को रद्द कर दिया गया है। जब उन्होंने अपनी राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने टाल-मटोल किया। इसके बाद पशुपति सिंह ने सरायकेला कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराई। अदालत से नोटिस मिलने के बावजूद आरोपियों ने शिकायतकर्ता का ताला हटाकर खुद का ताला लगा दिया। इधर, शिकायत मिलने के बाद एसडीओ ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्त...