आगरा, नवम्बर 17 -- शहर कोतवाली के गांव जियाउद्दीनपुर में घर के बाहर खड़े एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस युवक की गोलीमारकर हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंच गई। फारेंसिक टीम ने वारदात स्थल पर से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली के गांव जियाउद्दीनपुर का रहने वाला 25 वर्षीय नीरज सोमवार की शाम चार बजे अपने घर के बाहर खड़ा था। उसी समय अज्ञात हमलावरों ने उसके सिर में गोल मार दी। नीरज गोली लगने के बाद लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई। जियाउद्दीनपुर में युवक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस युवक की हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंच गई। फारेंसिक टीम भी मौके पर बुला ली गई। टीम के द्वारा वारदात स्थल से साक्ष्य एकत्र ...