धनबाद, अप्रैल 30 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। जियलगढ़ा पंचायत अंतर्गत जियलगढ़ा मौजा की गैर आबाद जमीन पर इन दिनों जबरन दखल का खेल चल रहा है। इसके खिलाफ कई ग्रामीणों ने उपायुक्त से शिकायत की है। ग्रामीणों ने कहा है कि 18 एकड़ की इस गैर आबाद जमीन पर पंचायत सचिवालय, प्राथमिक विद्यालय आदि बने हुए हैं। ग्रामीणों ने यहां समाज के सहयोग से एक मंदिर का भी निर्माण कराया है। पूर्व सैनिक को भी जिला प्रशासन ने जमीन बंदोबस्ती दी है। अंचल कार्यालय ने जमीन के शेष भाग पर सिद्धू-कान्हू पार्क निर्माण के लिए जिला प्रशासन को जमीन उपलब्ध कराया है। शीघ्र ही आने इस पर पार्क का निर्माण होगा। ग्रामीणों का कहना है कि इस बीच कुछ लोग अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। कई ने घर भी बना लिया है। कई लोग घर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। ये लोग जमीन की घेराबंदी कर रहे हैं। ग्र...