वाराणसी, सितम्बर 25 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। भेलूपुर स्थित जिम स्पोर्टिंग क्लब इस बार 56वां शारदीय दुर्गोत्सव मनाएगा। मां दुर्गा की 18 फीट ऊंची प्रतिमा को शिल्पकार अभिजीत विश्वास ने आकार दिया है। प.बंगाल के कटवा जिले के बनकावासी का शोला साज प्रयुक्त किया गया है। पूजा पंडाल में विविध कार्यक्रमों का आरंभ 26 सितंबर को जूनियर वर्ग की हस्तलेखन प्रतियोगिता से शाम 5 बजे होगा। शाम 7 बजे इंटर तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता होगी। क्लब के सचिव ई. महेंद्र केशरी बनर्जी ने बताया कि 27 सितंबर की शाम 5 बजे निष्प्रयोज्य वस्तुओं से उपयोगी सामान बनाने और शाम 07:30 बजे से मेहंदी प्रतियोगिता होगी। 28 की शाम 4 पांच सौ निर्धन महिलाओं में साड़ी वितरण होगा। शाम 7 बजे से प्रख्यात शास्त्रीय गायिका आद्या मुखर्जी स्वरांजलि और अंकिता भट्टाचार्य और...