बुलंदशहर, जुलाई 14 -- खुर्जा। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मंदिर रोड पर जिम से घर वापस जा रहे युवक को कुछ लोगों ने पुराने विवाद को लेकर गोली मारकर घायल कर दिया। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। गांव ढाकर निवासी विनोद कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व उसके चचरे भाई मलखान के दोस्तों का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। जिसमें उसके चचेरे भाई ने समझौता कराया था। शनिवार की रात मलखान मंदिर रोड स्थित टाइगर फिटनेस क्लब जिम से घर वापस आ रहा था। इसी दौरान उक्त लोगों ने उसे एक पेट्रोल पंप के निकट रोक लिया। जिसके बाद उक्त लोगों ने पंच होने का ताना मारते हुए जान से मारने की नीयत से उसपर फायरिंग कर दी। जांघ में गोली लगने से मलखान घायल हो गया। घटना होता देख लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया ...