कानपुर, नवम्बर 17 -- चकेरी। रेलबाजार में गाली-गलौज का विरोध करने पर पिता-पुत्रों ने युवक को मारापीटा। पीड़ित ने रेलबाजार थाने में मामला दर्ज कराया है। रेलबाजार के शांति नगर निवासी आशुतोष शुक्ला के अनुसार बीती 15 नवंबर की सुबह वे जिम से वापस आ रहे थे। तभी इलाके के करन अवस्थी ने उन्हें रोककर बेवजह गाली देने लगा। विरोध पर आरोपित करन हाथापाई करने लगा। करन के पिता संतोष व भाई मोहित भी आ गए। तीनों ने मिलकर उन्हें लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। रेलबाजार थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...